स्कूली बच्चों व टीचरों में भी दिखा उत्साह
\
CITY LIFE HARYANA | रादौर : 10 महीने बाद लौटने लगी स्कूलों में रौनक, आज से 6 से 8 तक की कक्षाओं के बच्चे भी पंहुचे स्कुल, कोरोना संकट के चलते पिछले 10 महीनो से बच्चे घरो में ही ऑनलाइन शिक्षा कर रहे थे ग्रहण, आज स्कूली बच्चों व टीचरों में भी दिखा उत्साह, आ रही दिक्क्तों को भी किया साँझा .
कोरोना संकट के बाद क्रमवार स्कूलों को खोलने की प्रकिरिया जारी है, इसी कड़ी में आज से छठी से आठवीं तक के बच्चो के लिए भी कक्षाएं शुरू कर दी गई। रादौर के सरकारी स्कुल में आज बच्चों द्वारा फिट स्वास्थ्य जाँच रिपोर्ट लाने के बाद ही प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर बच्चों व टीचर्स में काफी उत्साह देखा गया, हमारी टीम से बात करते हुए एक छात्रा ने बताया की ऑनलाइन शिक्षा में उन्हें कई बार इंटरनेट की समस्या के साथ साथ पठन का महौल न मिलने से उनकी शिक्षा काफी प्रभावित होती थी, लेकिन स्कुल में उन्हें इस प्रकार की समस्या से निजात मिलेगी और अगर उन्हें किसी प्रश्न से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी होगी, तो वो भी तुरंत टीचर से ले सकेंगे।
वही टीचर भी बच्चों की रैगुलर कक्षाएं शुरू किये जाने के फैसले का स्वागत करते नजर आये। उन्होंने कहा की कई महीने से स्कूल में कक्षाएं शुरू न होने के कारण स्कूल में भी रौनक गायब थी। कोरोना संकट के बाद स्कूलों को खोलने का क्रम जारी है, वही शिक्षा विभाग द्वारा मार्च से प्राईमरी स्कूलों को भी खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।