𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में तेंदुआ दिखने से फैली दहशत
city life haryanaJuly 27, 2024
0
MORNI MEIN TENDUA DIKHA । 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत। जानकारी के अनुसार, टीचर स्कूल जाते समय अपनी वीडियो बना रहे थे, कि तभी अचानक उन्हें सामने पहाड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ दिखा।
मोरनी के गांव बालदवाला में तेंदुआ देखा गया। मिली जानकारी अनुसार कुछ अध्यापक स्कूल के लिए जाते वक्त देखा तेंदुआ।
जब वो रास्ते से पैदल गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि आगे एक चोटी पर तेंदुआ बैठा हुआ है।
उन्होंने अपना मोबाइल निकाल कर तेंदुआ का वीडियो बनाया।
जैसे ही अध्यापक तेंदुए का वीडियो बनाने लगे, तेंदुआ वहां से भाग गया।