बच्चो को आत्मनिर्भर बनने के दिए सुझाव
यमुनानगर | NEWS - चौधरी देवी लाल कॉलेज और विश्व भारती कॉलेज के बच्चो ने उत्थान संस्थान में आकर विजिट की जिस दौरान आए हुए सभी बच्चो को उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई के बारे मे प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा ने जानकारी दी। उन्हे दिव्यांग बच्चो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांगता से ग्रस्त लोगों का मजाक बनाना, उन्हें कमजोर समझना और उनको दूसरों पर आश्रित समझना एक भूल और सामाजिक रूप से एक गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है। जो लोग किसी दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा का शिकार हो जाते है अथवा जो जन्म से ही दिव्यांग होते है। आज हम इस बात को समझे कि उनका जीवन भी हमारी तरह है और वे अपनी कमजोरियों के साथ उठ सकते है। चाइल्डलाइन व उत्थान संस्थान की निर्देशिका डॉ अंजू बाजपेई जी ने सभी छात्र छात्राओ को सामाजिक कार्यों के बारे मे जानकारी देते हुए कहा की यदि हमारे आस पास कोई भी आपको इस तरह के दिव्यांग बच्चे दिखाई दे तो उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, बल्कि उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए। उनको चाइल्डलाइन 1098 की भी जानकारी दी गई। आए हुए सभी बच्चो ने कुछ सवाल किए जिसका जवाब मिलने पर सभी छात्र छात्राएं संतुष्ट थे।
चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली ने सभी को 1098 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि आपको लगे की कोई बच्चा मुसीबत में है उसको मदद की जरूरत है तो आप किसी भी समय इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं हम उस बच्चे की पूरी मदद करेंगे। ये नंबर 24 घंटे चलने वाली आपातकालीन सेवा है जोकि निशुल्क है। इसमें सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाती है। आए हुए सभी बच्चे दिव्यांग बच्चो के साथ काम करके बहुत खुश हुए।मौके पर आए हुए कॉलेज के अध्यापक डॉक्टर ललित मोहन,नीतू कुमारी,कर्मपाल सिंह ने उत्थान संस्थान की कोशिश ईकाई और चाइल्ड लाइन1098 कार्यक्रम की सराहना की। चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी, हनी तोमर, रविंद्र मिश्रा, स्वाति ठाकुर मौजूद रहे।
READ ALSO - Yamunanagar - 24 घंटे में कोरोना के मिले 10 मरीज - जिले में 14 सक्रिय कोविड पॉजिटिव मरीज
.png)


