नपा रादौर की ओर से किए गए सफाई के दो टेंडर
रादौर शहर सफाई व्यवस्था के मामले में अव्वल है। स्वच्छता
सर्वेक्षण में भी बेहतर स्थान प्राप्त कर चुका है। लेकिन सरकार की जारी नई हिदायतो
के अनुसार इस बार सफाई व्यवस्था के लिए दो ठेके किए गए है। एक ठेकेदार को कूडा
उठाने का जिम्मा मिला है तो दूसरे को सफाई व्यवस्था का। लेकिन जब से ठेका हुआ है
तब से सफाई व्यवस्था गड़बड़ा गई है। पार्षद राजन पासी, अमनदीप, देवेन्द्र लक्की व
विनीश राणा ने बताया कि कूडा उठाने की व्यवस्था में बदलाव होने से उनके लिए समस्या
बढ़ गई है। लोग सुबह की उनके पास समस्या लेकर आना शुरू हो जाते है।
लोगो की समस्या है कि कूडा उठाने वाले देरी से आते है। जिससे
नौकरीपेशा आदमी को दिक्कत हो रही है। कई कई दिन कूडा वह नहीं दे पा रहे है। घर के
बाहर कूडा रखते है तो कुत्ते या फिर लावारिस पशु उसे गली में बिखेर देते है। जिससे
दूसरो को भी परेशानी होती है। इस व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। स्थानीय निवासी
अनीता, शीला, शकुतंला, शिमला इत्यादि का कहना है कि पहले सफाई कर्मचारी
रेहड़ी लेकर आते थे। जो छोटी गलियों में भी आसानी से पहुंच जाते थे। लेकिन अब
गलियों में केवल आटो जा रहे है। जो छोटी गली के किनारे पर ही रूक जाते है। लेकिन
जब तक लोग कूडा लेकर घरो से बाहर आते है जब तक वह आगे चले जाते है। जिससे उन्हें
परेशानी हो रही है। रवि कुमार, ललित, ईशु इत्यादि का कहना है कि गली में झाडू लगाने की
व्यवस्था भी बाधित हो रही है। कई दिनो से गली में झाडू नहीं लग पाई है। जिससे
गंदगी फैल रही है।
-हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक
व्यवस्था परिवर्तन के बाद कुछ दिक्कत आई है। लेकिन इसको लेकर
ठेकेदारो को निर्देश दिए गए है। जल्द ही व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा।