अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया नाइट डोमिनेशन अभियान
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशो के तहत यमुनानगर पुलिस द्वारा शुक्रवार रात को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रभावी रूप से नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है।
इस दौरान पुलिस को काफी सफलताए हासिल हुआ । इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र मे गश्त पर मौजूद रहे। जिला के विभिन्न स्थानो को चिन्हित कर 32 स्थानो पर नाकाबन्दी की गई व 70 पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानो पर चैकिंग की गई तथा 2666 वाहनो की गहनता से जाॅच की गई।
यातायात के नियमो का पालन न करने वाले वाहनो के चालान किए गए व इंपाउंड किए गए। नाईट डोमिनेशन के दौरान होटल, धर्मशाला, ढाबो व अन्य ठहरने वाले स्थानो की भी गहनता से जाॅच की गई । बाजार व सुनसान जगह चिन्हित करके पैदल गश्त की डयुटियाॅ लगाई गई। जिला मे तैनात सभी राईडर/पीसीआर द्वारा प्रभावी रूप से गश्त की गई। महिला पुलिस भी गश्त व नाकाबन्दी के दौरान हाजिर रही।