जठलाना पुलिस को दी शिकायत
जठलाना पुलिस को दी शिकायत में गांव नागल (खजूरी) निवासी रमन सिंह ने बताया कि उसका भाई खिताब सिंह पोटली गन्ना सेंटर पर कार्य करता है। गत 8 फरवरी को वह अपने दोस्त बलिन्द्र सिंह के साथ अपने भाई के पास किसी काम से गया था। रात्रि करीब 9 बजे उसका भाई भी अपना काम खत्म कर उनके साथ ही घर के लिए चल दिया। वह व उसका दोस्त अपनी बाइक पर थे जबकि उसका भाई खिताब सिंह अपनी बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार था।
जब वह बरसान के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही एक
फोर्ड फीगो कार ने उसके भाई की मोटरसाईकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई
सडक़ किनारे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक उसके भाई की गंभीर हालत
देखकर व वहां मौजूद भीड़ को देखकर मौके से फरार हो गया जबकि उन्होंने उसकी कार का
नंबर नोट कर लिया। घायल अवस्था में उसके भाई को यमुनानगर अस्पताल ले जाया गया लेकिन
हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। लेकिन 12 फरवरी को ईलाज के
दौरान उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला
दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।