स्कूल में बच्चो की संख्या रही कम
CITY LIIFE HARYANA | यमुनानगर : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर हरियाणा में छोटी कक्षाओं को खोला गया । आज से प्राइमरी कक्षा यानी कि तीसरी से पांचवी तक के बच्चो के लिए स्कूल खोल दिये गए है । ऐसे में स्कूल पहुंचने पर बच्चो का फूल माला डाल कर स्वागत किया गया । वही कोरोना के नियमो को देखते हुए बच्चो के हाथों को सैनिटाइज ओर टेम्परेचर की जांच की गई ।
एक साल बाद स्कूलों में रौनक एक बार फिर देखने को मिली।बच्चे भी स्कूल में आकर काफी खुश दिखाई दिए । हालांकि बच्चो की संख्या कम देखी गयी । स्कूल में आने से पहले बच्चो को सैनिटाइज ओर टेंपरेचर की जांच की गई और साथ कि बच्चो का मनोबल बढ़ाने के लिए बच्चो को माला पहेना कर स्वागत किया गया । बच्चो का कहना है कि स्कूल में आकर पढ़ाई अच्छे से हो रही है। कोरोना को देखते हुए मास्क ओर सैनिटाइजर हम अपने साथ लेकर आये है ।
वही स्कूल के इंचार्ज अनिल ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से स्कूल बंद होने के कारण स्कूल में रौनक खत्म हो चुकी थी लेकिन एक बार फिर से प्राइमरी स्कूल कि जो कक्षाएं हैं उसको खोल दिया गया है । और अब बच्चे आना शुरू हो चुके है हालांकि आज बच्चों की संख्या कम है लेकिन आने वाले समय में अच्छी संख्या बच्चों की स्कूल में देखी जाएगी । वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों की पूरी पालना की जा रही है । सभी बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर अपने साथ लाने के लिए बोला गया है और समय-समय पर हम बच्चों के हाथों को सेंटेंस कर रहे हैं । वहीं उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे स्कूल आ रहे हैं उनके अभिभावकों से हमने लिखित में पत्र भी लिया है । वहीं उन्होंने कहा कि अभी 3 घंटे की क्लास स्कूलों में लगाई जा रही है ।
प्राइमरी कक्षाओं को ऐसे समय में खोला गया है जब देश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होना भी लाजमी है क्योंकि अभिभावक अपने बच्चों को अभी स्कूल में नही भेज रहे ।
वीडियो यहाँ देखे :