को - वैक्सीन के दूसरे चरण की हुई शुरुवात
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये भारत सरकार द्वारा 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 वैक्सीन का शुभारम्भ किया गया था, जिसके तहत पहले चरण में केवल स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सा विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाना था। पहले चरण के चलते स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 का पहला टीका लगाया गया है तथा इसकी दूसरी डॉज़ 28 दिनों उपरान्त लगाई जानी है। अब कोविड-19 के दूसरे चरण में फ्रन्ट लाईन वर्करस् का टीकाकरण किया जाना है तथा 4 फरवरी 2021 को दूसरे चरण का आरम्भ हुड्डा डिस्पैन्सरी में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम डी.आर.ओ. अभिषेक का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया तथा इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय विवेक भी मौके पर उपस्थित रहे। इसके उपरान्त सिविल सर्जन व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा रेल्वे अस्पताल यमुनागनर का भी दौरा कर टीकाकरण व लाभार्थियों का जायजा लिया।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये बताया की पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को तथा अब दूसरे चरण में फ्रन्ट लाईन वर्करस् का टीकाकरण किया जाना है। जिसके तहत प्रशासनिक अधिकरियों, पुलिस कर्मचारियों, नगरनिगम कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है। डॉ. दहिया ने बताया कि पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण के लाभार्थियों का डॉटा कोविड पॉर्टल पर चढाया गया है तथा फ्रन्ट लाईन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण भी पॉर्टल की सूची अनुसार किया जायेगा।