फ्रंट लाईन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूर्ण रूप से सूरक्षित है। यह भारत में बनी वैक्सीन है तथा इसके पहले चरण का टीकाकरण पूर्ण रूप से सफल रहा है। उन्होने सभी को बताया कि जिले में स्वास्थ्यकर्मियों के प्रथम चरण के टीकाकरण का आरम्भ स्वय् सिविल सर्जन डॉ. दहिया द्वारा अपना पहली डॉज का टीका लगवा कर किया था तथा सभी पहले चरण का टीकाकरण सफल रहा। अत: सभी अपना टीकाकरण अवश्य करायें ताकि उनके प्रतिरक्षित होने से घर में रहने वाले बुजुर्गों का कोरोना से बचाव किया जा सके।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि पहले चरण का टीकाकरण अभी चल रहा है, इसकी पहली डॉज लगाई जा चूकी है तथा 28 दिन उपरान्त सभी लाभार्थियों को पून: कोविड-19 की दूसरी डॉज लगाई जायेगी। उन्होने बताया कि इसके साथ-साथ कोविड-19 के दूसरे चरण का टीकाकरण भी आरम्भ किया जा चुका है, जिसके तहत कुल 3368 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है, जिनमें 2355 पुलिस व अर्धसैनिक बल से, नगरनिगम के 993 व सैनिकबल के 20 लाभार्थियों का डॉटा कोविन पॉर्टल पर दर्ज किया गया है, जिन्हें कोरोना का टीका लगाया जाना है। डॉ. दहिया ने बताया कि आज जिला यमुनानगर में 11 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।