इंचार्ज मैहरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश, एएसआई उमेश राठौर, आजाद कुलदीप, संजीव, विनेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर जाकर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान लापरा निवासी शहजाद के नाम से हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने पुराना हमीदा निवासी मनदीप की 5 फरवरी को नेहरू पार्क मॉडल टॉउन से चोरी की थी। इसके अलावा उससे पूछताछ में एक एक्टिवा चोरी की वो भी बरामद की गयी । वह एक्टिवा उसने मॉडल कॉलोनी निवासी धर्मपाल की 7 अक्टूबर को मटका चोक जगाधरी से चोरी की थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यमुनानगर : आरोपी से चोरी की दो बाइक बरामद, कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा
February 13, 2021
0
चोरी की दो बाइक सहित शातिर चोर गिरफ्तार
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलि स प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए अपराध शाखा--2 की टीम ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की दो बाइक बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Tags
.png)


