सेल्फी ने ली दो युवको की जान
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : यमुनानगर में हमीदा हेड पर आवर्धन नहर में दो युवक डूब गए। जिसकी सूचना पाकर पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की नहर में तलाश की जा रही है ।पुलिस ने युवकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
यमुनानगर में दो युवकों को सेल्फी लेना उस समयमहंगा पड़ा जब व हमीदा हेड पर मौज मस्ती कर रहे थे। जानकारी के अनुसार चार दोस्त आज छुट्टी होने के चलते हमीदा हेड पर घूमने के लिए आये थे। जैसे ही व हमीदा हेड पर पहुंचे और सेल्फी लेने लगे उसी दौरान पैर फिसलने से दो युवक पानी में बह गए ।
दरअसल जिले के ही रहने वाले चार दोस्त अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हमीदा हेड के पास घूमने के लिए पहुंचे और खुशी खुशी सेल्फी ले रहे थे की लेकिन हमीदा के रहने वाले अभिषेक नाम का युवक नहर में अपना मुंह धोने के लिए उतरा तो उसका अचानक से पैर फिसल गया जिसको बचाने के लिए गौरव भी पीछे भागा लेकिन अपने दोस्त अभिषेक को तो बचा नहीं पाया उल्टा अभिषेक और गौरव दोनों ही पानी में बह गए । जिस जगह डूबे वहां पर पानी का बहाव काफी तेज रहता है । साथ आए दोस्त सागर में उसी टाइम पर परिजनों और पुलिस को सूचित किया । फिलहाल दोनों युवकों की तलाश की जा रही है पुलिस के साथ-साथ गोताखोर भी युवकों को तलाश करने में जुटे हुए हैं ।
वहीं जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया की सूचना मिली थी कि दो युवक नहर में डूब गए हैं । अभिषेक हमीदा का रहने वाला है जब के गौरव पृथ्वीपुर का रहने वाला है । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे है लेकिन नहर का बहाव तेज होने की वजह से दोनों युवक नहर में काफी दूरी तय कर बैठे। मोके पर गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जब तक दोनों युवकों की तलाश नहीं हो जाती जब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता। वही मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही परिजनों को यकीन भी नहीं हो रहा। पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की खोज कर रही है ।
हालांकि ऐसा कोई पहला मामला नहीं आया है लेकिन फिर भी आजकल के युवक इस बात से सीख नहीं लेते हैं और अब सेल्फी के चक्कर में दो युवक अपनी जान गवा बैठे।