कई घंटो से हरियाणा में एयरटेल के नेटवर्क ठप
CITY LIFE HARYANA | AMBALA : एयरटेल के मुख्य सर्वर कार्यालय में आग लग गई । अंबाला स्थित एयरटेल कंपनी के इस कार्यालय से नेटवर्क को ऑपरेट किया जाता है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से हरियाणा में एयरटेल का नेटवर्क ठप हो गया। बाद में इसमें सुधार हुआ और अब विभिन्न इलाकों में धीर-धीरे मोबाइल सेवा को शुरू किया जा रहा है ।
अंबाला जगाधरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर साहा में स्थित एयरटेल कंपनी के कार्यालय में आग लग गई। आग करीब दो बजे के आसपास लगी। इसकी सूचना दमकल को दी गई। कुछ ही देर में दमकल की कई गाडिय़ां वहां पर पहुंच गईं।आग की सूचना मिलते ही हडक़ंप मच गया। कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। दमकल के कर्मी आग को नियंत्रण करने में जुट गए। वहां मौजूद कर्मचारियों और दमकल के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं है। हालांकि नेटवर्क ऑपरेट करने वाले इक्विपमेंट जल चुके हैं।
अन्य सर्वर कार्यालयों से साधा जा रहा संपर्क
एयरटेल कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि नेटवर्क की दिक्कत जल्द ही दूर हो जाएगी। अन्य जिलों में सर्वर कार्यालय से संपर्क साधा जा रहा है।