बिछड़ो को मिलाने के मसीहा बने क्राइम ब्रांच के एएसआई राजेश कुमार
CITY LIFE HARYANA | हरियाणा पुलिस स्टेट क्राइम ब्रांच (AHTU) पंचकूला टीम मे तैनात एएसआई राजेश कुमार ने टांडा उज्जैन उत्तराखंड से 9 महीने से गुमशुदा मानसिक बीमार व्यक्ति को परिवार से मिलाया । स्टेट क्राइम ब्रांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल पंचकूला मैं तैनात एएसआई राजेश कुमार नि आसरे दा आसरा मगरपुर यमुनानगर फोन से एक सूचना मिली। की एक मानसिक बीमार व्यक्ति मिला है । व्यक्ति यमुनानगर से है और मानसिक रुप से बीमार है। एएसआई राजेश कुमार ने व्यक्ति से काउंसलिंग की, व्यक्ति ने अपना नाम बबलू चौहान आयु 50 वर्ष और टांडा बोल रहा है . इससे ज्यादा कुछ नहीं पता था ।
ASI राजेश कुमार ने अपने सूत्रों द्वारा व्यक्ति के परिवार का पता किया और पुलिस स्टेशन टांडा संपर्क किया । उन्होंने बताया यह व्यक्ति एडवोकेट भूपेंद्र चौहान का भाई है और हमारे यहां पर दिनांक 20. 8.2020 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। ASI राजेश कुमार ने परिवार में भाई एडवोकेट भूपेंद्र चौहान से संपर्क किया और राजेंद्र चौहान से संपर्क किया। दोनों को व्हाट्सएप पर फोटो दिखाई गई। उन्होंने अपने भाई को पहचान लिया। व्यक्ति ने भी अपने भाई को पहचान लिया आज दिनांक 17.3.2021 वह परिवार को साथ लेकर नि आसरे द आसरा मगरपुर पहुंचे और यमुनानगर में गुमशुदा व्यक्ति को भाई राजेंद्र चौहान से मिलाया। दोनों ने एक दूसरे को पहचान लिया । कागजी कार्रवाई करने के बाद गुमशुदा व्यक्ति को भाई राजेंद्र चौहान के सुपुर्द कर दिया गया।