प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक
इस अवसर पर निजी स्कूलों के सामने आ रही समस्याओं पर भी विचार
विमर्श किया गया। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि अप्रैल माह से शुरू होने वाले नये
सत्र में कोई भी स्कूल बिना स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के किसी भी बच्चे को नए सत्र
में दाखिला नहीं देगा। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसके तहत
सुरेश कांबोज अलाहर को कोषाध्यक्ष व मलखानसिंह लालछप्पर को महासचिव व मीडिया
प्रभारी की जिमेंवारी सौंपी गई। नवनियुक्त सदस्यो को पद व गोपनीयता की शपथ भी
दिलवाई गई।
बैठक में नरेंद्र सैनी झगूड़ी, अशोक चौहान, मलखानसिंह, ईश मेहता, सुदेश बसंल, सुरेश कांबोज अलाहर, नरेंद्र फतेहगढ़, संजय सैनी, अंकित कांबोज, अरविंद बकाना, मुकेश शास्त्री, साहब सिंह नाचरौन, महिपाल राणा
इत्यादि उपस्थित थे।