Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- दूसरी लहर को रोकना बेहद जरूरी, जो कड़े कदम लेने पड़ें, लिए जाएं : PM

Haryana Chief Minister, Sh. Manohar Lal during the meeting of Chief Ministers regarding situation of COVID-19, chaired by Prime Minister, Sh. Narendra Modi through video conferencing from New Delhi, at Chandigarh.


City Life Haryanaचंडीगढ :  कोरोना महामारी के सामने आने के बाद देश में लगाए गए पहले लॉकडाउन के लगभग एक साल बाद एक बार फिर वैसी ही स्थिति पैदा होने लगी है।  देश में कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते केसों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम ने सभी राज्यों में कोरोना के हालात पर चर्चा की। अपने संबोधन में पीएम ने कहा, “कोरोना की लहर को तुरंत रोकना ही होगा। मेरा आग्रह है कि स्थानीय स्तर पर गवर्नेंस को लेकर जो भी गड़बड़ है, उनकी समीक्षा करना और उन्हें सुलझाना वर्तमान में बहुत आवश्यक है।

-गांवों में पहुंचा कोरोना तो रोकना मुश्किल होगा

-कोरोना वैक्सीन की बर्बादी चिंता की बात

-इसकी समीक्षा होनी चाहिए

-मोदी ने कहा कि दवाई भी और कड़ाई भी

-RT-PCR टेस्ट को बढा़ने की जरूरत

-हमें माइक्रे कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर देना होगा

-हमें कड़ाई करने की जरूरत पड़े, तो करनी चाहिए


मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में अब तक 80 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स और 67 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके अलावा, 60 वर्ष से ऊपर और 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी हो, ऐसे 3.5 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

इसके अलावा, कोविड-19 दिशानिर्देशों जैसे मास्क पहनना, हाथों को साफ रखना और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में विभिन्न जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही, मॉल, रेस्तरां, बस स्टैंड, स्कूलों, कॉलेजों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी कोविड के बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों व अन्य दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड -19 की स्थिति पर सभी राज्यों के मुख्मंत्रियों के साथ हुई बैठक में दी। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज भी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads