Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- सपनों की गाड़ी को घर लाए, मिला धोखा

अब क़ानूनी कार्यवाही करने का निर्णय


City Life Haryanaयमुनानगर :  यह आवश्यक नहीं है कि बड़ी दुकान पर अच्छा सामान मिले। अक्सर ऊंची दुकान फीका पकवान वाली कहावत चरिता​र्थ होती है, कारोबारी नरेंद्र गुप्ता और उनके बेटे सुमीत गुप्ता ने 15 दिसम्बर 2020 को सिल्वर ऐरोज़ ऑटोमोबाइल प्राइवट लिमिटेड दिल्ली से मर्सेडीज़ की कार सी-200 यह सोच कर ली थी, कि आने वाले कुछ साल वह और उनका परिवार एक लग्ज़री कार टेन्शन फ़्री चला पाएगा। परंतु उनके साथ बिलकुल उलट हुआ।

जिस दिन से उन्होंने यह कार ली है वह परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सुमीत ने बताया की कार लेने के 15 दिन के अंदर ही उन्हें सिग्नल मिलने लगा की कार में इंजन आयल का स्तर कम है। कुछ दिन के बाद उन्हें कार में यह सिग्नल मिला कि कार में इंजन आयल बहुत कम है। इसके चलते उन्होंने कार 22 फ़रवरी को करनाल बरकले मोटर्ज़ चेक करवाने के लिए भेजी। चेक करने के उपरांत बताया गया कि कार के इंजन में डीफ़ेक्ट है और इंजन को बदलाना पड़ेगा। 





सुमीत ने बताया कि उन्होंने इंजन बदलवाने को साफ़ इनकार कर दिया क्योंकि कार में मैन्युफैक्चरिंग डीफ़ेक्ट है और उन्हें इस कार के बदले नयी कार मिलनी चाहिए । उन्होंने यह भी कहा की इंजन बदलने के बाद कार की रीसेल वैल्यू बहुत कम रह जाएगी। लगभग 1 महीने से उनकी कार सर्विस सेंटर खड़ी है पर मर्सेडीज़ कम्पनी ने अभी तक उनकी कोई सुध नहीं ली और ना ही बदले में चलाने के लिए उनको कोई सर्विस कार दी है।

उन्होंने बताया कि मर्सेडीज़ कम्पनी के पुणे हेड ऑफ़िस में ईमेल भी करी हैं परंतु वहाँ से भी उनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह कार बैंक से फ़ाइनैन्स करवाई है जिस पर उनको हर रोज़ ब्याज पड़ रहा है। इस सब के चलते उनको और उनके परिवार को मानसिक एवं वित्तीय उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए उन्होंने अपने वकील के द्वारा मर्सेडीज़ कम्पनी को लीगल नोटिस भेजा है और अगर कम्पनी नहीं मानी तो आगे क़ानूनी कार्यवाही करने का निर्णय किया है।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads