मेले में लोगों को जागरूक करती चाइल्ड लाइन टीम
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : चाइल्ड लाइन टीम ने ओ पी जिन्दल पार्क में लगे उत्सव मेले में जाकर, वहां उपस्थित लोगों को बाल अधिकारो के बारे में जागरूक किया। जिसमें चाइल्ड लाइन की समन्वयक शैफाली ने वहां उपस्थित सभी लोगों को बाल अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है। यह उन बच्चों के लिए है जिन्हें देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है।
कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो , अनाथ या बेसहारा हो, बाल बंधुआ मजदूर या बच्चे से काम करवाकर उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो तुरंत कोई भी व्यक्ति 1098पर काॅल करके बच्चे की मदद कर सकता हैं।
चाइल्ड लाइन की निर्देशिका डॉ अंजु वाजपेई ने कहा कि बच्चों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो इसके लिए उन्हें संरक्षण देने की जरूरत है और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सबको आगे आना चाहिए। 1098 एक ऐसा नम्बर है जो बच्चों का सच्चा साथी है। यह हर तरह की मुसीबत से बच्चों को बचाता व कठिन परिस्थितियों में फंसे बच्चों की तत्काल सहायता करता है। सभी लोगों को बच्चों में बढ़ रही नशावृत्ति के बारे भी बताया गया और इससे बचाव के बारे में भी जागरूक किया।