पटवारी की शिकायत सीएम विंडो पर की
अधिकारी शिकायतकर्ता का ही दोष निकाल रहे है
BY: Ravinder Saini
गांव खेडक़ी ब्राहणान निवासी किसान सुभाष चंद ने बताया कि उसके पिता प्रेम सिंह के नाम भूमि की गिरदावरी है। जिसे वह अपने नाम ट्रांस्फर करवाना चाहता है। इसको लेकर वह पटवारी से मिला। लेकिन पटवारी ने पहले तो उसके कार्य में आनाकानी की। लेकिन जब उसने मिन्नत की तो पटवारी ने इस कार्य के लिए उससे 4 हजार रूपएं की रिश्वत मांगी। यह राशि नहीं देने पर उसने कहा कि इसके बिना उसका कार्य नहीं होगा। जिसकी शिकायत उसने सीएम विंडो पर दे दी।
जिसके लिए आज उन्हें तहसील परिसर बुलाया गया था लेकिन यहां भी
अधिकारियों ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाएं उसने अभद्र व्यवहार किया और
उन्हें उनका कार्य न होने की बात कहकर वहां से जाने को कहा। जब उन्होंने कहा कि
पटवारी तो पैसे लेकर यह कार्य करने की बात कह रहा है तो उन्होंने उसका कोई जवाब
नहीं दिया। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।