कोरोना से बचाव के साथ घर पर रहकर मनाने की अपील
होली रंगो का त्यौहार है, जो हमें समाज में एकता व भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है
कंवरपाल गुर्जर ने अपने संदेश में कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जोकि हमारे जीवन में परस्पर प्रेम और सद्भाव लेकर आता है। हमें ऐसे त्यौहार पारस्परिक हर्षोल्लास, स्नेह और भाईचारे की भावना के साथ मनाने चाहिए। कोरोना महामारी के बीच हमें होली के त्यौहार को पूरी सजगता व सावधानी के साथ मनाना है। कोरोना से बचाव के लिए घर पर परिवार के सदस्यों के साथ हर्षोल्लास के साथ होली के त्यौहार को मनाएं और कोरोना महामारी को हराने का संकल्प लें।
उन्होंने प्रदेशवासियों को संदेश दिया कि हमें होली पर्व को पारम्परिक ढ़ंग व रीति-रिवाज से मनाना चाहिए। एक-दूसरे के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फाग के दिन अधिक केमिकल वाले रंगों के स्थान पर हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे होली के त्यौहार को परम्परागत ढंग से मना कर आपसी भाईचारे व समाज के ताने-बाने को मजबूत करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी होली पर्व को मनाते समय पूरी सावधानी बरतें और कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए घर पर ही रहकर त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।