भगोड़े अपराधी नौशाद के खिलाफ थाना छछरौली में आईपीसी की धारा 174-ए के तहत मुकदमा दर्ज था
इस टीम ने
भगोड़े अपराधी नौशाद पुत्र मोहम्मद इलियास वासी गांव दुमझेडा थाना चिलकाना जिला
सहारनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को मु.नं 09 दिनांक - 29.01.2014 धारा - 4B/8 & C.S.Act & 11 PC Act थाना छछरौली में माननीय न्यायालय हरीश सब्बरवाल
जेएमआईसी बिलासपुर द्वारा दिनांक 07.02.2020 को भगोड़ा
घोषित कर दिया था। भगोड़े अपराधी नौशाद के खिलाफ थाना छछरौली में आईपीसी की धारा 174-ए के तहत मुकदमा दर्ज था। भगोड़े को
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया