Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- गांव गुमथला के जोहड़ में स्र्कोपियों कार मामले पुलिस के हाथ अभी खाली

गांव के लोग इस मामले को गौतस्करी से जोडक़र देख रहे

जांच से बचने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा


City Life Haryanaयमुनानगर :  दो दिन पहले गांव गुमथला के जोहड़ में डूबी मिली स्र्कोपियों कार के मामले पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लग पाया है। लेकिन गांव के लोग इस मामले को गौतस्करी से जोडक़र देख रहे है। कुछ ग्रामीणो का मानना है कि जब जोहड़ से स्र्कोपियो गाड़ी को निकाला गया था तब उसके साथ ही दो गाये भी जोहड़ से बरामद हुई थी जो कि मर चुकी थी। इन गायो के पैर भी रस्सियों से बंधे हुएं थे। लेकिन इस मामले को दबा दिया गया। बाद में गायो को दफनाया भी गया है। यहीं कारण है कि गाड़ी चालक मौके से फरार हो गएं और सामने नहीं आएं। पुलिस भी इस एंग्ल से जांच नहीं कर रही है

 -धर्मपाल, थाना प्रभारी जठलाना


गाड़ी के कागजात की जांच के लिए आज एएसआई सुभाष को यमुनानगर भेजा गया है। जिसकी पड़ताल की जाएंगी। गाड़ी जिस व्यक्ति के नाम पर है वह भी अभी नहीं आया है। जोहड़ से जब कार निकाली गई थी उसमें कोई नहीं था। गाय मिलने का मामला अलग है। गाय किस प्रकार वहां आई यह उनकी जानकारी में नहीं है। इस मामले की भी जांच करवाई जाएंगी।

आप को बता दें कि मामले में दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ गाड़ी में सवार लोग नहीं लग पाएं है। अगर मामले की निष्पक्ष जांच की जाएं तो पूरा खुलासा हो सकता है। ग्रामीण भी इस मामले में खुलकर सामने नहीं आ रहे है। जबकि कुछ लोग है जिन्हें इस मामले की पूरी जानकारी भी है।

बताया यह भी जा रहा है कि कार में सवार व्यक्ति जोहड़ से निकलने के बाद एकदम से वहां से नहीं गएं। उसके बाद उन्होनें गांव के बस स्टैंड पर अपने कपड़े भी साफ किएं और बाद में वहां चाय भी पी। लेकिन जांच से बचने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads