Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : पुलिस ने मास्क ना पहनने वालो पर कार्यवाही करते हुए पिछले 15 दिनों में 2146 चालान किये

15 मार्च तक किये गए 2146 चालान 


CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पिछले कई दिनों से कोरोना ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। जिले में एक्टिव केसो की संख्या भी बढ़ने लगी है। ऐसे में जो लोग लापरवाही बर्त रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।  यमुनानगर में पुलिस ने मास्क ना पहनने वालो पर कार्यवाही करते हुए पिछले 15 दिनों में 2146 चालान किये है। 



     कहाँ हुए - कितने चालान    

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 2 मार्च से 15 मार्च तक सिटी यमुनानगर नेे 40, सिटी जगाधरी ने 97, हुडा ने 115, गांधी नगर थाना ने 140, फर्कपुर ने 131, सदर जगाधरी ने 27, सदर यमुनानगर ने 31, रादौर ने 94, जठलाना ने 206, छप्पर ने 161, बुडिय़ा ने 78, छछरौली ने 74, बिलासपुर ने 153, साढौरा ने 135, प्रताप नगर ने 121, महिला थाना ने 6, ट्रैफिक ने 46, सी.आई.ए. 1, ए.वी.टी.सी. ने 5, हमीदा चौकी ने 74, रामपुरा ने 39, अर्जुन नगर ने 50, बुडिय़ा गेट ने 44, कलानौर ने 130, खेड़ी लक्खा सिंह ने 93, पंचतीर्थी ने 4 व रणजीतपुर चौकी ने 52 चालान किए।




पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस सामान्यतः नाक और मुंह के रास्ते ही शरीर में प्रवेश करता है। ऐसे में अगर मास्क का उपयोग किया जाए और नाक और मुंह को सही तरीके से ढका जाए तो इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। अगर लोग कपड़े वाले फैब्रिक मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह मास्क ऐसा होना चाहिए जिसमें 2 या इससे अधिक लेयर्स हों। मास्क पहनते वक्त ध्यान रखें कि वह आपकी नाक और मुंह को अच्छी तरह से कवर करे और चेहरे के साइड में किसी तरह का कोई गैप न हो। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव से बचाव के लिए जिला, हेल्थ व पुलिस प्रशासन लगातार कोविड-19 नियमों की पालना के लिए आगाह कर रहा है। मुख्य रूप से मास्क न पहनने वाले लोगों को भी मास्क पहनने सहित कोविड 19 नियमों के प्रति सचेत किया है। सरकार, पुलिस प्रशासन सहित जिला प्रशासन को अब मास्क एवं कोविड-19 नियमों को लेकर सख्त कदम उठा रहे हैं। लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads