मामले की सूचना जठलाना पुलिस को दी गई
गाड़ी को बाहर निकलवाने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाया
गाड़ी करीब 4 माह पहले सहारनपुर में बेची थी
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
BY: Ravinder Saini
थाना प्रभारी धर्मपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी
को बाहर निकलवाने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाया गया। जिसकी मदद से कार को बाहर
निकाला गया। लेकिन लोग उस समय अंचभे में रहे गएं जब कार से कोई भी व्यक्ति नहीं
निकला। तब कार के नंबर के आधार पर कार मालिक का पता करने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने जब गाड़ी के नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि गाड़ी घोड़ो पीपली निवासी
संजीव कुमार के नाम है। जिससे संपर्क किया गया तो पता चला कि उसने यह गाड़ी करीब 4 माह पहले सहारनपुर
में बेची थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
ग्रामीण बलविन्द्र कुमार व ईशु सेठी ने बताया कि गांव के करनाल
रोड़ पर स्थित जोहड़ में मोटर लगाकर पानी निकाला जा रहा था। पानी कम हुआ तो गांव
के एक व्यक्ति ने देखा कि जोहड़ में कुछ गिरा हुआ है। ध्यान से देखने पर पता चला
कि कोई कार उसमे डूबी हुई है। यह सूचना धीरे धीरे गांव में आग की तरह फैल गई।
ग्रामीणा को अंदेशा लगा कि कोई कार सहित जोहड़ के पानी में डूब गया। लेकिन पुलिस
ने जब मौके से गाड़ी को बाहर निकवाया तो उसमें कोई व्यक्ति नहीं मिला।