Haryana Vidhan Sabha, Dushyant Chautala
हरियाणा देश का
एकमात्र राज्य होगा जहां सभी राशन कार्ड धारकों को मोबाइल डिपो के माध्यम से उनके
घर पर ही राशन उलब्ध करवाया जाएगा
फरीदाबाद जिला में
तो इस योजना की शुरुआत भी कर दी गई
डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति
एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा
पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया
है कि भविष्य में जितने भी राशन डिपो अलॉट होंगे उनमें महिलाओं की 33 फीसदी भागीदारी
होगी। उन्होंने राशन डिपो के माध्यम से राशन वितरण के लिए बरती जा रही पारदर्शिता
के बारे में जानकारी दी कि 7 जिलों में राशन तोलने के लिए राशन डिपुओं में ई-वेइंग मशीन
लगा दी गई हैं तथा फरीदाबाद व गुरुग्राम जिला में भी लगाने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही हरियाणा देश का एकमात्र राज्य होगा जहां सभी राशन कार्ड धारकों को मोबाइल डिपो के माध्यम से उनके घर पर ही राशन उलब्ध करवाया जाएगा। फरीदाबाद जिला में तो इस योजना की शुरुआत भी कर दी गई है।