Karnal - सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 54 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिलें
city life haryanaMarch 04, 2021
0
-कोरोना ने जहां 2020 में तबाही मचाई
-मामले कम होने के बाद अब फिर से बढ़ने लगे
-सैनिक स्कूल के हॉस्टल को भी कंटेन्मेंट जोन बना दिया
BY: Rahul Sahajwani
City
Life Haryana।करनाल :कोरोना टीकाकरण
का दूसरा दौर शुरू हो गया, वहीं कोरोना के
मामले कम होने के बाद अब फिर से बढ़ने लगे हैं। करनाल में आज सैनिक स्कूल कुंजपुरा
से 54 कोरोना के मामले आने के
बाद एक बार फिर से दस्तक दे दी है।
कोरोना ने जहां 2020 में तबाही मचाई, अब मार्च आते आते एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर दोबारा
पसारने शुरू कर दिए हैं।
सिविल सर्जन डॉ.योगेश शर्मा ने बताया कि करनाल में आज 78 से ज़्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं
जिसमें से 54 मामले एक ही
स्कूल से सामने आए हैं। कल सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए थे , आज उनके संपर्क में आए बच्चों और टीचर्स के सैंपल लिए
जिसमें से 54 और बच्चे कोरोना
पॉजिटिव निकले। अब तक करनाल में 275 से ज़्यादा
कोरोना के एक्टिव केस हैं वहीं कई मामलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
कोरोना ने जैसे
ही दोबारा दस्तक दी उसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। वहीं सैनिक
स्कूल के बाकी स्टाफ के भी सैंपल लिए जा रहे हैं और वहीं सैनिक स्कूल के हॉस्टल को
भी कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है।