Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Kurukshetra- कोरोना के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए सख्ती से पालन करे कोविड नियमों का : सोनिया

प्रशासन और पुलिस मिलकर करे बिना मास्क वालों के चालान

स्कूलों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए नियमों की पालना करवाने के सख्त आदेश

शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का करे औचक निरीक्षण

बिना मास्क के स्कूलों में प्रवेश पर करे सख्ती

हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डा. सोनिया ने ली अधिकारियों की बैठक

City Life Haryanaकुरुक्षेत्र :  हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डा. सोनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते कदमों को रोकना होगा। इसके लिए अब स्कूलों पर सबसे ज्यादा फोकस करने की जररुत है, क्योंकि कुरुक्षेत्र में हर चौथा पाजिटिव केस स्कूल का विद्यार्थी है। इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोरोना से बचाव करने के लिए योजना बनानी होगी। इसके अलावा स्कूलों का औचक निरीक्षण करना होगा और बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध जैसे सख्त नियमों की पालना करवानी होगी।

निदेशक डा. सोनिया कृष्णा नगर गामड़ी के स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने कुरुक्षेत्र में कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना करवाने को लेकर की गई तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, डा. कृष्ण दत्त व डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा सैनी ने कोरोना सैम्पिलिंग और और कोरोना वैक्सीनेशन की योजना की रिपोर्ट पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए अधिकारियों के समक्ष रखी।


निदेशक डा. सोनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के केस लगातार बढ़ रहे है इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपनी पूरी तैयारी रखनी होगी और अन्य सम्बन्धित विभागों को स्वागत विभाग के साथ मिलकर एक योजना तैयार करनी होगी ताकि इस योजना को अमलीजामा पहनाकर कोरोना के बढ़ रहे केसों को न केवल कम किया जाए अपितू कोरोना महामारी को समाप्त करने के प्रयास किए जाए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी कोरोना के केस पाए जाते है, वहां पर नियमानुसार कंटेनमेंट जोन बनाए और उस क्षेत्र में अधिक से अधिक सैम्पल एकत्रित किए जाए ताकि पाजिटिव केस के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की सैम्पिलिंग की जा सके। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और कोविड के लिए अधिकृत किए गए निजी अस्पतालों में भी अधिक से अधिक सैम्पल लिए जाए। जितने अधिक सैम्पल लिए जाएंगे, उतनी जल्दी कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि अब स्कूलों पर सबसे ज्यादा फोकस करने की जरुरत है, क्योंकि हर चौथा पाजिटिव केस स्कूल का विद्यार्थी है। सभी स्कूलों के प्रवेश द्वार पर बच्चों को मास्क लगाना सुनिश्चित किया जाए, थर्मल स्केनिंग की जाए, सेनिटाईजर का प्रयोग किया जाए और सामाजिक दूरियों जैसे नियमों की पालना करवाई जाए। अगर किसी स्कूल में विद्यार्थी को खांसी, जुखाम, बुखार या अन्य लक्षण है, उसका सही चैकअप करवाने के बाद घर में आईसोलेट किया जाए और शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों की चैकिंग का शैडयूल भी तैयार करे तथा स्कूलों सेे अधिक से अधिक सैम्पल भी एकत्रित किए जाए। इसके लिए शिक्षा विभाग की मैन पावर का प्रयोग किया जाए।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाने का समय बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सके और स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार फ्रंट लाईन वर्कर, सीनियर सिटीजन तथा गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से उपर के लोगों को कोरोना लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि आईईसी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। मास्क को जन आंदोलन बनाकर लोगों में जागरुकता लाई जाए। इसके लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करेंगे और बिना मास्क वालों के चालान करना भी सुनिश्चित किया जाए।

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कुरुक्षेत्र में सभी प्रकार के प्रबंध पूरे कर लिए है और आमजन को जागरुक किया जा रहा है कि कोविड-19 के नियमों की पालना की जाए, जरुरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकला और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचा जाए।

इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम अनुभव मेहता, डीआरओ चांदी राम चौधरी, डीईओ अरुण आश्री, एलएनजेपी अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभ्रवाल, डा. शैलेन्द्र ममगईं शैली, डा. एचएस अरोड़ा, जिला आयुष अधिकारी डा. सुदेश जाटियान, डा. कुमार आनंद आदि अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads