BREAKING PANCHKULA
आरोपी बुजुर्ग दशरथ गिरफ्तार।
पंचकूला महिला थाना पुलिस टीम नें पोक्सो एक्ट के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पचंकूला DCP के द्वारा दिये गये निर्देशो पर महिला थाना महिला थाना SHO वाहिदा आमिद की टीम नें कडी कार्रवाई करते हुए नाबालिग लडकी के साथ सैक्सयुअल अशोल्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दशरथ वासी पचंकूला (उम्र 60 साल) के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक पीडिता की माता नें महिला थाना पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी नें उसकी पुत्री को पार्क में ले जाकर छेडछाड की व किसी को बतानें पर जान से मारनें की धमकी दी।
महिला थाना पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 8 पोक्सो एक्ट व 506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।
वहीं महिला थाना पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश।
जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया है।