City
Life Haryana।रादौर :कस्बे में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है।
कोरोना जांच के बाद 5 नये केस सामने आएं है। जिसमें 4 रादौर व एक गांव
काबुलपुर का है। 5 नये केसो के बाद क्षेत्र में कोरोना संक्रमित का
आंकडा अब 480 हो गया है। जिसमें
से 456 की रिकवरी हो चुकी है। 13 एक्टिव केसो में से 11 घरो में व 2 हॉस्पिटल में भर्ती
है। जबकि 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
डा. विजय परमार ने बताया कि 5 नये केसो में से 62 वर्षीय महिला शिव
कालोनी, 3 शास्त्री कालोनी से एक 49 वर्षीय व्यक्ति, 23 वर्षीय युवक व 47 वर्षीय महिला शामिल
है। जबकि गांव काबुलपुर में 20 वर्षीय युवती भी
कोरोना संक्रमित मिली है। डा. परमार ने बताया कि विभाग की ओर से सैंपल प्रक्रिया
लगातार जारी है। आज भी 43 लोगो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गएं है।
जिसके बाद जांच का आंकडा़ 20459 पर पहुंच गया है।
उन्होंने लोगो से अपील की कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसलिए सावधानी बरते
और कोविड़ के नियमो का पालन करे।