नगर योजनाकार विभाग के अधिकारी अमित मंडौलिया की शिकायत पर मामला दर्ज
BY: Ravinder Saini
City Life Haryana।रादौर : नगर योजनाकार विभाग ने अवैध कालोनी में मकान बनाने वाले लोगो पर मामला दर्ज करवाया है। रादौर पुलिस ने नगर योजनाकार विभाग के अधिकारी अमित मंडौलिया की शिकायत पर 18 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अमित मंडौलियां ने बताया कि रादौर के
वार्ड नंबर 5 में लाल सिंह, मानसिंह, ज्ञान सिंह, प्रेम सिंह, चितरूराम, तेज सिंह, ओमप्रकाश, मेहरसिंह, राजिन्द्र कुमार, महिन्द्र कुमार, सत्या देवी, आशा राम, धर्मबीर, राजबीर, खेमचंद, शेरसिंह, देसराज, मायाराम, सतीश कुमार, रोशनी देवी इत्यादि
ने अनाधिकृत कालोनी में निर्माण कार्य कर दिया। जबकि यह नियमो के विपरीत है। पुलिस
ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।