परिवार पहचान पत्र बनाने में ब्लॉक रादौर सबसे आगे
City
Life Haryana।यमुनानगर : परिवार पहचान
पत्र बनाने में जिला यमुनानगर प्रदेश में अग्रणी रहा है। जिसको लेकर नागरिक
संस्थान एवं सूचना विभाग हरियाणा (क्रीड) की ओर से बेहतर कार्य करने पर जिला योजना
अधिकारी सचिन पुरुथी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
जिला योजना
अधिकारी सचिन पुरुथी जिला प्रतिनिधि के तौर पर परिवार पहचान पत्र बनवाने का जिले
में कार्य देख रहे है। उनके नेतृत्व में जिले में तेजी से परिवार पहचान पत्र बनने
का कार्य संपन्न हुआ। जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने
बताया कि जिले में तेजी से परिवार पहचान पत्र बनाने में ब्लॉक रादौर सबसे आगे रहा
है। वहीं पूरे जिले ने परिवार पहचान पत्र बनाने में प्रदेश में बाजी मारी है।