मेले में स्ट्रीट वेंडरों को बिना सिक्योरिटी दिया जाएगा दस हजार का लोन
सिटी प्रोजेक्ट
ऑफिसर विपिन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि यानि
पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न बैंकों
के प्रतिनिधि स्ट्रीट वेंडरों को लोन के बारे में जानकारी देंगे और उनके
दस्तावेजों की जांच कर लोन स्वीकृत करेंगे।
इससे पहले 27 फरवरी को
जगाधरी नगर निगम कार्यालय में लोन मेले का आयोजन किया गया था। जहां पर 43 आवेदकों के ऋण
स्वीकृत किए गए थे और 20 आवेदकों के ऋण संबंधित कागजात अधिकारियों
द्वारा पूरे करवाएं थे।
वहीं, छह मार्च को यमुनानगर नगर निगम कार्यालय में
लोन मेला आयोजित किया गया था। इसमें 38 स्ट्रीट वेंडरों का लोन स्वीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के
माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाकर उनकी मदद की
जा रही हैं। योजना के तहत दस हजार रुपये तक का सिक्योरिटी फ्री लोन, नियमित भुगतान
पर सात प्रतिशत ब्याज सब्सिडी,
डिजीटल लेन देन पर साल में 12 सौ रुपये तक
वापसी व समय से भुगतान पर अगली बार बड़ा लोन देने की सुविधाएं हैं।