रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को सैनिटाइज किया गया आए हुए सभी व्यक्तियों को फ्लू स्क्रीनिंग कर मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया गया। रक्तदान शिविर में क्षेत्र के 105 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि स्वास्थ्य शिविर में नजर के चश्मे, ईसीजी, चलने की छड़ी, वैशाखी, वाकर, व्हीलचेयर आदि वितरित किया गया। वही पल्स ऑक्सीमीट्री स्पायरोमेट्री खून पेशाब की जांच भी की गई।
कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर्स व चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में पहुंचे श्याम सुन्दर बत्रा ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, रक्तदान ही महादान है।उन्होंने कहा कि समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए रक्तदान करने से जहां रक्त की कमी भी पूरी होती है वह हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। कार्यक्रम में जीवनदीप संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने आए हुए मेहमानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जबकि मंच संचालन अशोक कुमार ने किया कार्यक्रम में क्षेत्र के विपिन अग्रवाल लाला कर्मवीर खजांची बाबा जगतार दास अश्वनी गोयल पूर्ण चंद्र भाटिया पूर्व सरपंच जग्गी विजय कुमार याकूब पर चौधरी जगमाल शेरपुर मुकेश मंगला राकेश मंगला राजु मंगला लखविंदर सिंह मनोज अग्रवाल ,गुरदयाल सिंह शेरपुर,रामकिशन आशा अरविंद कुमार रमन शांडिल्य सिद्धांत शांडिल्य सत्यम आदि गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।