सही पोषण देश रोशन के नारों के साथ हुआ यात्रा का आरम्भ
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिला सचिवालय से उपायुक्त मुकुल कुमार ने पोषण पखवाड़ा जागरूकता यात्रा को झंडी दी। सही पोषण देश रोशन के नारों के साथ हुआ यात्रा का आरम्भ, इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेनू चावला ने बताया कि महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा हर वर्ष पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान की वर्षगाँठ के मद्देनजर देश भर में इस पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है और इसे जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है। जिले में पोषण पखवाड़ा 16 मार्च से 31 मार्च तक मनाया जायेगा। जिसमे सही पोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसी दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्कूटी रैली भी निकली और हमारा हरियाणा स्वस्थ हरियाणा का नारा लगाया। पोषण माह की तर्ज पर किया जा रहा पोषण पखवाड़ा।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि इससे प्रदेश में पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि यह पोषण पखवाड़ा रैली विभिन खंडों कि गांवों मे जाकर लोगो को जागरूक करेंगी। इसके अतिरिक्त गतिविधियों में पोषण मेला सभी खण्ड स्तरों पर पोषाहार रैली, प्रभात फेरी, स्कूलों में पोषाहार विषय पर सत्र का आयोजन, स्वयं सहायता समूहों की बैठके, एनीमिया शिविर, बाल विकास निगरानी, आशा व आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नवजात शिशुओं के घर जाकर पोषण के लिये जागरूक करना तथा ग्रामीण का स्वेछा से पोषण पखवाड़ा में शामिल होना है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान शहरी क्षेत्र में पोषाहार पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।