पुलिस ने इकरार, इल्ताफ, शहनाज व गुल्सफा को गिरफ्तार कर लिया
BY: Ravinder Saini
आरोपित में से पुलिस ने इकरार, इल्ताफ, शहनाज व गुल्सफा को गिरफ्तार कर लिया है।
जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से इकरार व इल्ताफ को रिमांड मांगा गया
जबकि शहनाज व गुल्सफा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि गुरूवार को गांव नाहरपुर में प्लांट के विवाद को लेकर दो पक्षो में झगड़ा हो गया था।जिससे नाहरपुर निवासी केदारनाथ की मौत हो गई थी और उसका भतीजा संजीव कुमार भी घायल हो गया था। पुलिस ने घायल संजीव कुमार की शिकायत पर इकरार, साहिल, इसरार, यूनिस, इल्यिास, आयूब, तयूब, इल्ताफ, नसीम, इसताक निवासी नाहरपुर के अलावा 3 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है।