दुष्यंत अगर मेरी बात मानता तो मुझे छोड़कर नहीं जाता
वह मेरा नहीं उचाना के लोगों का भतीजा है
अब उसे उचाना वाले ही समझाएंगे
जींद और उचाना के दौरे पर पहुंचे अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उचाना के लोग मुझे कहते हैं कि अपने भतीजे को समझाओ। इस पर मैंने वहां के लोगों से कहा कि दुष्यंत अगर मेरी बात मानता तो मुझे छोड़कर नहीं जाता। उन्होंने कहा कि अब वह मेरा नहीं उचाना के लोगों का भतीजा है और अब उसे उचाना वाले ही समझाएंगे। और अब उचाना के लोगों उसका स्वागत करने के लिए तैयार बैठे हैं।