सरकार व स्वास्थय विभाग की ओर से आशा वर्कर को स्मार्ट देने का कार्य शुरू कर दिया गया है
जिसके तहत आज सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र से जुडे पीएचसी अलाहर की आशा वर्करो को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाएं गएं। आशा वर्करो को राहत मिलने के साथ साथ स्वास्थय विभाग भी अब आसानी से आशा वर्कर के कार्य की समीक्षा कर पाएंगा। एसएमओ डा. विजय परमार व डा. पल्लवी मार्या ने आशा वर्करो को यह स्मार्ट फोन दिएं।
डा. परमार ने बताया कि सरकार ने आशा वर्करो को स्मार्ट फोन देने
का वायदा किया था। अपने इस वायदे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी आशा वर्करो
को स्मार्टफोन उपलब्ध करवा दिएं है। उन्होंने कहा कि आशा वर्करो को अपने लंब फाईल
वर्क को लेकर काफी परेशानी होती थी। पूरा दिन फिल्ड़ में कार्य करने के बाद फिर
उन्हें पेपरवर्क पर भी काफी टाइम लगाना पड़ता था। उनकी इस समस्या को देखते हुए ही
सरकार व स्वास्थय विभाग की ओर से उन्हें स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद बुखार आना, बाजू में अकडऩ या मन
घबराना लक्षण आना स्वाभाविक है। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह बात हमें
लोगो को अच्छी प्रकार से समझानी होगी।