Radaur- कोरोना विस्फोट.. कोरोना की चपेट में आये 52 लोग, 1 की मौत
city life haryanaApril 25, 2021
0
कोरोना पॉजीटिव आंकडा 922 पर पहुंच वही, मरने वालो की संख्या
18 पर पहुंच गई
City
Life Haryana।रादौर:क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ
है। 52 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना पॉजीटिव आंकडा 922 पर पहुंच गया है।
वहीं एक कोरोना पॉजीटिव 65 वर्षीय महिला की मौत भी हुई है। जिसका अंतिम
संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से परिजनों द्वारा यमुनानगर में करवाया गया। जिससे
कोरोना संक्रमित मरने वालो की संख्या 18 पर पहुंच गई है।
एसएमओ डा. विजय परमार ने बताया कि बीते एक वर्ष में जहां कोरोना
से 1० लोगो की मौत हुई थी वहीं पिछले केवल एक माह में 8 कोरोना संक्रमित
लोगो की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 795 लोग कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीत चुके है। जबकि 109 अभी एक्टिव है।
जिसमें से 106 का घर पर ही ईलाज चल रहा है तो 3 अस्पताल में
उपचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि नये मामलो में 24 मामले कस्बा रादौर
से है जिसमें गीता कालोनी, जाट नगर, कुम्हार मौहल्ला, सैनी मौहल्ला, शास्त्री कालोनी, शिव कालोनी में
कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि गांव बकाना, बापौली, बापा, धौलरा, गुमथला, जठलाना, कण्डरौली, करतारपुर, खेडक़ी, खुर्दबन, नाचरौन, पलाका, पालेवाला, रपौली, सिलिकलां, ठसका खादर व उन्हेड़ी में भी कोरोना पॉजीटिव मिले
है।