करोना संक्रमित
लोगों का आंकड़ा 839
पर पहुंच गया
#COVID19 के संक्रमण को रोकने के लिए हर जगह, हर समय सावधानी बरतें
याद रखें,
सफाई, दवाई, कड़ाई, जीतेंगे
कोरोना से लड़ाई
एसएमओ डॉक्टर
विजय परमार ने बताया कि 13
नए मामलों में एक 40 वर्षीय पुरुष
गांव मथाना से है,जबकि 12
मामले कस्बा रादौर के हैं। जिसमें वार्ड नंबर
4 से 34 वर्षीय पुरुष,
12 वर्षीय किशोरी, वार्ड नंबर 4 से 32 वर्षीय महिला, शिव कॉलोनी से
एक 47 वर्षीय पुरुष व एक 40
वर्षीय पुरुष, गीता कॉलोनी से 36 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय किशोर, छोटाबांस से 25 वर्षीय युवती, 69 वर्षीय पुरुष, छिंबी मोहल्ला
से 34 वर्षीय पुरुष,
वार्ड नंबर 1 से 32 वर्षीय पुरुष व 31 वर्षीय पुरुष
वार्ड उधम सिंह कॉलोनी से शामिल है।
खबरें और भी हैं...