पुलिस ने अब तक 22 मुकदमे दर्ज कर 46 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
प्रबंधक थाना शहर जगाधरी सुभाष चंद्र ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने बुढ़िया चौक जगाधरी से दो व्यक्तियों को रात्रि के समय बिना कारण, बिना मास्क लगाए घूमते हुए को काबु किया। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम लवकेश पुत्र प्रवीण कुमार व गौरव पुत्र विनोद कुमार बताया। इसके अतिरिक्त थाना रादौर पुलिस ने सांगीपुर से आरोपी सचिन पुत्र रोशनलाल वासी सीली खुर्द को, थाना साडोरा पुलिस ने आरोपी हर्ष पुत्र सतपाल वासी रसूलपुर, नीरज पुत्र जनक राज वासी कच्चा किला ,नारायण पुत्र हीरालाल वासी साडोरा, प्रिंस कुमार पुत्र राम कुमार वासी धनौरा को गिरफ्तार किया। जो रात्रि के समय कर्फ्यू लगा हुआ है। बिना मास्क लगाकर रात्रि के समय घर से बिना कारण निकलने पर सरकार ने पाबंदी लगाई हुई है । आरोपियों ने सरकार के आदेश की उल्लंघना की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना छप्पर में आईपीसी की धारा 188 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ है। बिना मास्क लगाकर रात्रि के समय बिना वजह घूमने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आम जनता से अपील है कि रात्रि के समय बिना वजह सड़कों पर न घुमें। नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि सरकार द्वारा जो हिदायतें इस महामारी से बचने के लिए जारी की गई हैं उनका पालन करें ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके।