आरोपियों के खिलाफ थाना छप्पर शहर यमुनानगर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की
प्रबंधक थाना छप्पर रायसिंह ने
बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति गांव कान्हड़ी खुर्द के
पास में सट्टाखाई वाली कर रहा है। उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए गांव कान्हड़ी खुर्द निवासी बचना
नाम उत्तर जीतू राम व किरण पाल पुत्र हुकुम को सट्टा खाई वाले करते रंगे हाथों
गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 2,150/- रुपए बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ
थाना छप्पर शहर यमुनानगर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
इसी प्रकार थाना बुढ़िया पुलिस के
एएसआई लखविंदर सिंह ने गांव दयालगढ़ से गांव दयालगढ़ वासी लक्ष्छी राम पुत्र साधू
राम को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी से तलाशी के दौरान 940/- रुपए बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना
बुढ़ियामें जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।