Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- 24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल पर जाम करेगें किसान, ट्रैफ़िक एडवाइजरी जारी

As a precautionary measure, Haryana Police on Friday issued a traffic advisory for travellers after a 24-hour Kundli-Manesar-Palwal (KMP) blockade call was given by Sanyukt Kisan Morcha—a front of protesting farm unions. It would start at 8 am on April 10 and end by 8 am on April 11. 

Sharing this information, Additional Director General of Police (Law and Order), Haryana, Sh. Navdeep Singh Virk, said that elaborate arrangements have been put in place to "maintain public peace and order", and prevent any kind of violence, and facilitate the functioning of traffic and public transport systems on this important expressway.

                                                        BY: Ran Singh Chauhan 


City Life Haryanaचंडीगढ: हरियाणा पुलिस द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 10 अप्रैल को 24 घंटे के कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) पर जाम के आह्वान के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एहतियात के तौर पर ट्रैफ़िक एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों से 10 अप्रैल सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8 बजे तक इस एक्सप्रे -वे का उपयोग न करने की अपील की गई है।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था), हरियाणा, नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे पर यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है।

इस अवधि में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किसानों के बड़े पैमाने पर उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी रेंज एडीजीपी/आईजीपी, पुलिस आयुक्त और जिलों के एसपी को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि आमजन को कम से कम असुविधा के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, प्रभावित जिलों खासकर सोनीपत, झज्जर, पानीपत, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नूंह में यातायात के रूटों को अस्थाई तौर पर बदलने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है।


उन्होंने आगे कहा कि सभी नागरिकों को इन व्यवस्थाओं के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाते समय उसमें संशोधन कर सकें। संबंधित जिलों को इस संबंध में स्थानीय एडवाइजरी जारी करने के लिए भी कहा गया है। हालांकि, राज्य में अन्य सभी मार्गों पर यातायात की सुचारू आवाजाही जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर अंबाला/चंडीगढ़ की ओर से आने वाले यात्री करनाल से शामली तथा पानीपत से सनौली होते हुए यूपी, गाजियाबाद और नोएडा की ओर जा सकते हैं। इसी प्रकार, गुरूग्राम, जयपुर आदि की तरफ जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए पर पानीपत से गोहाना की तरफ रोहतक, झज्जर और रेवाड़ी होते हुए यात्रा कर सकते हैं।


विर्क ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा तथा कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, राज्य के नागरिकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads