रादौर निवासी मनीष कुमार ने अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगा के साथ मिलकर एक महिला से 19 लाख 42 हजार रूपएं की ठगी कर ली
रादौर पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित मनीष कुमार, उसकी पत्नी स्वाति, ससुर व साले अशोक के खिलाफ भा.दं.सं की धारा 406, 420, 506 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
और, 3 नवंबर 2019 को 5 लाख व 10 नवंबर 2019 को 5 लाख रूपएं उन्हें
दिएं। जिसके बाद थोड़े थोड़ कर उसने 19 लाख 42 हजार रूपएं उन्हें दे दिएं। लंबा समय बीतने के
बाद जब उसने मनीष कुमार व उसकी पत्नी को उसे नौकरी लगवाने की बात कही तो वह अपनी
बात से मुकर गएं। कहने लगे कि उसने कोई पैसे उससे नहीं लिएं। जब उसने विरोध किया
तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ
मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।