आढ़तियों की हड़ताल के खत्म होने के बाद अनाजमंडी में सुचारु हुआ खरीद का कार्य, किसानो ने भी ली राहत की साँस, मंडी सुरपवाइजर ने कहा तीनो मंडियों में अब तक हो चुकी है 35 हजार किवंटल गेहूं की आवक, आढ़तियों ने कहा सरकार के दो दिन के मांगो के आश्वाशन पर शुरू किया खरीद का कार्य।
REPORT BY : RANSINGH CHAUHAN
CITY LIFE HARYANA | रादौर : आढ़तियों की हड़ताल समाप्ति के एलान के बाद शनिवार को अनाजमंडियो में खरीद का कार्य शुरू कर दिया गया। जिसके चलते पिछले दो दिन से सुनसान पड़ी अनाजमंडीयों में फिर से रौनक देखने को मिली। वही हड़ताल खत्म होने के बाद किसानो ने भी राहत की साँस ली। अनाजमंडी रादौर में भी मजदूर गेहूं की फसल को उतारते व सफाई करते नजर आये
रादौर मार्किट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर मनोज कुमार ने बताया की 2 दिन की हड़ताल के बाद अब मंडी में खरीद का कार्य सुचारु रूप से जारी है। उन्होंने बताया की रादौर अनाजमंडी सहित इसके अधीन आने वाले गुमथला व जठलाना सब यार्ड में अब तक 35 हजार गेहूं की आवक हो चुकी है।
वही रादौर अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान संजय गुप्ता ने बताया की सरकार द्वारा उनकी मांगो पर विचार करने के लिए आश्वाशन उन्हें दिया गया है, जिसके बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया है, वही उन्होंने कहा की दो दिन के बाद संगठन द्वारा जो भी आदेश प्राप्त होते है, उसी आधार पर आगामी निर्णय लिया जाएगा
वही आढ़तियों की हड़ताल खत्म होने के बाद किसानो ने भी राहत की सांस ली। रादौर अनाजमंडी में फसल लेकर पंहुचे एक किसान रोहित कुमार ने बताया की दो दिन से हड़ताल के कारण उनकी फसल नहीं बिक सकी, लेकिन अब हड़ताल खत्म होने के बाद खरीद का कार्य शुरू कर दिया है। बतादें की एक अप्रैल से शुरू हुए गेहूं खरीद के कार्य ने जैसे ही तेजी पकड़ी, वैसे ही मंडी में आवक भी बढ़ने लगी थी, लेकिन पिछले दो दिन चली आढ़तियों की हड़ताल से न केवल मार्किट कमेटी प्रशासन बल्कि किसानो की भी चिंता बढ़ी हुई थी, लेकिन अब हड़ताल खत्म होने के बाद मंडी में फिर से खरीद का कार्य शुरू हो चूका है।