Yamunanagar- राकेश टिकैत ने श्री कालेश्वर महादेव मठ में पूजा और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया
city life haryanaApril 08, 2021
0
National Spokesman Rakesh Tikait of
Bhartiya Kisan Union
City
Life Haryana।यमुनानगर/खिजराबाद:भारतीय किसान यूनियन
के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने श्री कालेश्वर महादेव मठ में पूजा अर्चना की
और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। उन्होंने संध्या कालीन आरती मेंभाग लिया। पांवटा
साहिब से लौटते समय किसान नेता ने अपना काफिला रुकवा कर श्री कालेश्वर महादेव मठ
में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।
किसान नेता ने कार्यक्रमों की अपनी व्यवस्था के बावजूदएक घंटामठ मेंबिताया और स्थानीय
ग्रामीणों से आत्मीयता से मिले। उन्होंने सुकून देने वाले शांत और मनोरम वातावरण
की सराहना की। इस अवसर पर मठ के महंत स्वामी शांतानंद, गुलाब सिंह, पं मनीश शर्मा, अशोक कुमार, सतीश कुमार ,जसवीर सिंह, शरणागत सिंह,ललित, निवर्तमान सरपंच
हरविंदर सिंह डिंपल, भारतीय किसान यूनियन केहल्का जगाधरी प्रधान
विनोद कुमार तेलीपुरा, राम शरण, विनोद कलेसर आदि उपस्थित रहे।