BIG BREAKING PANCHKULA
PANCHKULA MEIN CORONA KA KEHAR
पंचकूला में पिछले 24 घंटों में 724 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।
पंचकूला की कोविड लैब में आज 724 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।
जिसमें 253 मरीज़ पंचकूला जिले के शामिल।
जिसमें 152 पुरुष व 101 महिलाएं शामिल हैं।
पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।
काबिलेजिक्र है कि पंचकूला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
कोरोनाग्रस्त मरीज़ों की संख्या में बड़ा इज़ाफ़ा हुआ है।
सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में कल देर शाम से अब तक कोविड लैब में 724 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई ह
वहीं आज पंचकूला के सेक्टर 20 में 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, सेक्टर 15 में 78 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति व सेक्टर 14 में 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हुई है।
पंचकूला में अबतक 188 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत।
इसके साथ ही पंचकूला में कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफा हो रहा है।
पंचकूला में मौजूदा समय में 2667 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं।
जबकि 16937 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
पंचकूला जिले में अब तक 271928 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
वहीं अबतक 235 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।