वैदिक रीति से हवन यज्ञ आयोजित किया गया, समिति से जुड़े सदस्यों ने आहुति डालकर क्षेत्र के लोगो की सुख समृद्धि की कामना की.
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित काम्बोज ने
बताया कि योग शिक्षक सतपाल खुराना व डॉ विनोद शर्मा ने आज से 10 वर्ष पूर्व ही आज के दिन योग ऋषि स्वामी रामदेव से योग की
शिक्षा लेकर पंजाबी धर्मशाला के प्रांगण में योग शिविर की शुरुआत की थी। इस दैनिक
निशुल्क योग शिविर में अब तक हजारों लोगो ने योग की कला को सीखकर अपना स्वास्थ्य
ठीक किया है। जिसका समाज को बहुत लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर सुशील बतरा, सतपाल खुराना, डॉ विनोद शर्मा, रमेश पाहुजा, विनोद कांबोज, कपिल अरोड़ा, मीनू बतरा, सुनीता कांबोज, कीर्ति देवी, कमलेश रानी, शोभा मेहता, रजनी शर्मा, धन्वंतरि देवी, अंजू रोहिला, रजनी, पिंकी व मानवी
इत्यादि उपस्थित थे।