जिले में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिले में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार । यमुनानगर में 24 घंटे में 198 नए मामले सामने आए हैं तो वही 142 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की है । लेकिन इसके साथ साथ आज कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है । लगातार जिस तरीके से आंकड़े बढ़ रहे हैं वह बेहद ही चौंकाने वाले हैं ।
कोरोना के ताजा हालातों की बात करें तो जिले में अब 871 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं । जिनमें से 151 मरीज जिले व जिले से बाहर अस्पतालों में दाखिल हैं तो वहीं 720 मरीज घर में ही आइसोलेशन की प्रक्रिया में है ।कोरोना ने एक बार फिर यमुनानगर में पैर पसारना शुरू कर दिया है ऐसे में लोगों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है बाजारों में ना ही सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही लोगों के मुंह पर मास्क देखा जाता है । यही कारण है जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं । ऐसे में हमारी भी यही अपील है कि आप जब भी घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क आवश्यक लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें । भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे ।