लोगों को वैक्सीन लगाने
के प्रति जागरूक किया
City
Life Haryana।रादौर: राधा स्वामी सत्संग भवन हुड़ियो में बने
वैक्सीनेशन सेंटर का भाजपा मंडल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी ने निरीक्षण किया और इस
दौरान उन्होंने लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक किया।
हैप्पी खेड़ी ने
कहा कि यह पूरे देश के लोगों के लिए गर्व की बात है कि वैश्विक महामारी करोना से
लड़ने के लिए देश में ही वैक्सीन का निर्माण किया जा रहा है।साथ ही दूसरे देशों को
भी वैक्सीन की मदद हमारा देश पहुंचा रहा है,
लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग वैक्सीन को लेकर
लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
देश में बनी यह
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और फायदेमंद है। देश को करोना संकट से अगर जल्द से जल्द
निपटना है तो हमें अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए और अन्य लोगों को
भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि हमारा देश करोना संकट से जल्द से जल्द उभर
सके। उन्होंने लोगों से कोविड़ नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपना ने व मास्क का उपयोग करने की अपील की। मौके
पर डॉ मोहित, जयचंद मंसूरपुर,
यशपाल सेठी, वीरेंद्र चानना, दलबीर, जयपाल राणा
इत्यादि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं...