12वीं की परीक्षाओं को लेकर हुआ मंथन
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा में 15 से 20 जून के बीच होंगी बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं। बारहवी की परीक्षाओं को लेकर आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सभी राज्यो के शिक्षा मंत्री और सभी बोर्डों के अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की । जिसमें सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री ने अपने राज्यों की स्थिति के अनुसार सुझाव दिये। वही हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने बताया हम परीक्षाओं को लेकर तैयार है । पहले 1 जून से बारहवीं की परीक्षाओं को करवाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कोरोना के चलते इसमें बदलाव किया गया । अब 15 से 20 जून के बीच ये परीक्षायें होंगी। मीटिंग में शिक्षा कंवरपाल गुज्जर ने सुझाव दिया है की जिस स्कूल में विद्यार्थी है उसी स्कूल को उनका परीक्षा केंद्र बनाया जाए और अगर कोई विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित है तो वो बाद में परीक्षा दे सकता है। साथ ही जो भी अधिकारी ,कर्मचारी परीक्षा लेंगे उन्हें पहले वैक्सीनेट किया जाएगा।इन परीक्षाओं की डेटशीट 20 दिन पहले बता दी जाएगी। हम पूरी तरह तैयार है और केंद्र से हमे मंजूरी भी मिल जाएगी।