Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : हरियाणा के हर गांव में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता पहुंचा रहे है हर संभव मदद : श्याम सूंदर बतरा

महामारी में भी जनता की सेवा में खड़ी है कांग्रेस पार्टी 





    REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI     

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर :
कोरोना महामारी तेज़ी से फैल रही है , कोई भी गली मोहल्ला इस  बीमारी से अछूता नहीं है।  इसी को लेकर अब समाजसेवी व  राजनैतिक पार्टियां लोगो की मदद करने के लिए मैदान में उत्तर चुकी है। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मैम्बर आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी श्याम सूंदर बतरा द्वारा हनुमान गेट जगाधरी, तेलीपुरा चौंक, प्रकाश चौंक, गुलाबनगर चौंक, केसर नगर आदि जगह पहुँचकर ज़रूरतमन्द गरीब मज़दूर को पैक लँच व सेनिटाइज़र और मास्क आदि वितरित किए गए और साथ ही लोगों को जागरूक किया गया की भीड़ वाले इलाको में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें और बार बार हाथ धोते रहे तभी अब इस महामारी से बचे रहेंगे।



इस मोके पर पत्रकार वार्ता में  कांग्रेस नेता श्याम सूंदर बतरा ने कहा आपस में प्यार से मिलजुल कर रहना और ज़रूरत मन्द की सेवा करना ही सच्ची मानवता है उन्होंने बताया राष्ट्रीय स्तर पर व प्रदेश स्तर पर और ज़िला स्तर पर कांग्रेस की टीमें केंद्रीय नेतृत्व व हरियाणा प्रभारी विवेक बँसल और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के नेतृत्व में सच्ची जनसेवा की भावना से कार्य करने लगे हुए हैं उन्होंने कहा कुमारी सैलजा समय समय पर वर्चुअल मीटिंग कर हरियाणा के सभी ज़िलों के कार्यकर्ताओं से फ़ीडबैक लेती रहती हैं और मार्गदर्शन करती रहती हैं अंतिम पंक्ति में खड़े हर गरीब व मध्यम वर्गीय छोटे दुकानदारों की चिंता करती रहती हैं। 



श्याम सुन्दर बतरा ने कहा जैसा भी आदेश पार्टी की तरफ़ से आता है कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनसेवा में जुट जाता है।  किसी निजी अस्पताल द्वारा किसी गरीब से नाजायज़ ना हो इसके लिए कोई भी आम नागरिक उनको फ़ोन करके उनके मोबाइल नम्बर 9416021758 पर सम्पर्क कर सकता है हम इकट्ठे होकर प्रशासन से बात करेंगे और यथासंभव प्रयास रहेगा किसी से अवैध वसूली ना होने दी जाए 



उन्होंने कहा गाँवो में कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए सरकार विशेष ध्यान देते हुए टेस्टिंग , ट्रेसिंग और वैक्सीन कैम्प सहित अस्थायी अस्पतालों की व्यवस्था करे। वैक्सीनेशन के रेजिस्ट्रेशन में हो रही समस्या का भी निवारण किया जाए ,साथ ही कांग्रेस पार्टी माँग करती है की निजी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन मुफ़्त लगायी जाए।  इस मौक़े पर सचिन शर्मा,अमरजीत कोहली पूर्व पार्षद,विनय कम्बोज, टिंकु पार्षद,पूर्व पार्षद प्रदीप काका,लछमन दास,फूलचंद ,सरदार गुरमीत सिंह,धर्मपाल सैनी, कुनाल ,आकाश बतरा,लवली मल्होत्रा,मनप्रीत सिंह लवली,जसबीर,विजय आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads